Dantewada Naxal Attack: ‘सरकार को निर्णायक और ठोस लड़ाई लड़ने की आवश्यकता’ अरनपुर नक्सली हमले पर नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बातें

'सरकार को निर्णायक और ठोस लड़ाई लड़ने की आवश्यकता' Leader of Opposition said these things on Aranpur Naxalite attack

Dantewada Naxal Attack:  ‘सरकार को निर्णायक और ठोस लड़ाई लड़ने की आवश्यकता’ अरनपुर नक्सली हमले पर नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बातें

Chhattisgarh Leader of Opposition Narayan Chandel said these things on Aranpur Naxalite attack

Modified Date: April 26, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: April 26, 2023 6:58 pm IST

जांजगीर चांपा। दंतेवाड़ा में हुई नक्सली घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है। उन्होंने शहीद जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा है, कि नक्सलियों के खिलाफ छ्त्तीसगढ़ सरकार को निर्णायक और ठोस लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। बस्तर में फिर से नक्सल घटना हुई है, इसके बाद छ्ग सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

read more:  ‘प्रदेश सरकार सुरक्षा देने में असफल..’ अरनपुर नक्सली हमले पर पूर्व गृहमंत्री ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, अरनपुर में हुए एक बड़े ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी का आईईडी से उड़ा दिया है। इस हमले में तीन जवानों के घायल होने की खबर भी है। एक बार ​फिर करीब दो साल बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की है, गृहमंत्री दंतेवाड़ा हमले पर राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में