छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर तगड़ा झटका! प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, गोली मारने की धमकी का लगाया आरोप

Chhattisgarh State Secretary Raghavendra Pandey left the party: प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा देते उन्होंने पीसीसी चीफ को लिखा है कि पार्टी के नेता ने गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी। फिर भगवा झंडे को लेकर जांजगीर में कांग्रेस ने जिस तरह की शिकायत की, उससे वे आहत हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर तगड़ा झटका! प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी, गोली मारने की धमकी का लगाया आरोप
Modified Date: April 28, 2024 / 08:34 pm IST
Published Date: April 28, 2024 8:33 pm IST

Chhattisgarh State Secretary Raghavendra Pandey left the party: जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा जिले में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है और प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 20 अप्रेल को फेसबुक पोस्ट कर कांग्रेस नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से जिले में कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर हुई थी।

प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा देते उन्होंने पीसीसी चीफ को लिखा है कि पार्टी के नेता ने गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी। फिर भगवा झंडे को लेकर जांजगीर में कांग्रेस ने जिस तरह की शिकायत की, उससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा है कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे, लेकिन जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

read more: Janjgir: Cong के प्रदेश सचिव को Cong के ही नेता ने Goली मारकर Hत्या करने की दी थी धमकी, छोड़ी Party

 ⁠

Chhattisgarh State Secretary Raghavendra Pandey left the party: बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा जिले में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर हुई थी। जब कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने की बात कही और फेसबुक पर लिखा था कि गोली मारकर मेरी हत्या की जा सकती है। प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस संगठन में हलचल मच गई थी।

read more: ‘कलेक्टर की लाश निकलेगी’…, सपा प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com