Clerk posted in BEO office committed suicide

Janjgir champa news: पत्नी और बेटी के गैरमौजूदगी में ये कांड कर गया शख्स, जानकर रह जाएंगे दंग

पत्नी और बेटी के गैरमौजूदगी में ये कांड कर गया शख्स, जानकर रह जाएंगे दंग In the absence of wife and daughter, the man did this scandal

Edited By :   Modified Date:  April 14, 2023 / 11:16 AM IST, Published Date : April 14, 2023/11:16 am IST

Clerk posted in BEO office committed suicide: जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा BEO ऑफिस में पदस्थ लिपिक पंचराम यादव ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं खुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पंतोरा निवासी पंचराम यादव, बलौदा के BEO ऑफिस में पोस्टेड थे।

 READ MORE:  देश में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 11 हजार से ज्यादा नए मरीज …  

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 6 बजे वह घर में अकेला था। पत्नी मायके गई हुई थी और उसकी बेटी, दुकान गई थी। लिपिक पंचराम यादव के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।

 READ MORE:  मुठभेड़ तो सिर्फ एक कहानी है…असद की हुई है हत्या? पूर्व सीएम ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

Clerk posted in BEO office committed suicide: बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि लिपिक पंचराम यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आज पंचनामा कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है। परिजन के बयान से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers