Baba Kaleshwar Nath Mandir: 500 साल पुराना है इस मंदिर का इतिहास, जलाभिषेक के बाद जल पीने से छूमंतर हो जाते हैं रोग
Baba Kaleshwar Nath Mandir of Pithampur Janjgir Champa 5 सौ साल पुराने बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास
राजकुमार साहू, जांजगीर चांपा। जांजगीर क्षेत्र के पीथमपुर स्थित बाबा कलेश्वर नाथ के दर्शन के लिए सावन सोमवार में भक्त उमड़ पड़े। भगवान कलेश्वरनाथ के दर्शन की बड़ी मान्यता है। यही वजह से दूर-दूर से दर्शन करने लोग आते हैं। संतान प्राप्ति को लेकर भी इस मंदिर के प्रति भक्तो की बड़ी आस्था है।
Read More: बोल बम के जयकारों से गूंज उठी छत्तीसगढ़ की काशी, मनोकामना लेकर देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
5 सौ साल पुराने बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में नागा साधु भी पहुंचे हैं और लोग उनके दर्शन के लिए भी मंदिर आते हैं। श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा कर अपने अपने घर परिवार की मंगल कामना की मांग कर रहे हैं। बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग की जलहरी के जल का विशेष महत्व है। इसे पीने मात्र से पेटदर्द और बांझपन से मुक्ति मिलती है। यहां हर साल रंगपंचमी पर 15 दिनों का मेला लगता है और भगवान शिव की बारात निकलती है। यहां देश भर से नागा साधु पहुंचते हैं। सावन सोमवार में भी भक्तों की काफी भीड़ रहती है।

Facebook



