Govt teacher fired for fake certificate: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक बर्खास्त.. फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे कर रहा था नौकरी, इस जिले का मामला

शिकायत पर गंभीरता दिखते हुए जब जिला शिक्षा अधिकारी ने सर्टिफिकेट का वैरिफिकेशन किया तो शिकायत सही पाई गई। वही अब सहायक शिक्षक एलबी जनकराम चौहान को शासकीय सेवा से बर्खास्त किये जाने का आदेश जारी किया गया है।

Govt teacher fired for fake certificate: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक बर्खास्त.. फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे कर रहा था नौकरी, इस जिले का मामला

Govt teacher fired for fake certificate || Image- File photo

Modified Date: August 19, 2025 / 10:06 am IST
Published Date: August 19, 2025 10:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक एलबी चौहान बर्खास्त
  • जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर हुई कार्रवाई
  • जांजगीर-चांपा में शिक्षक को नौकरी से निकाला गया

Govt teacher fired for fake certificate: जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ प्रदेश में लम्बे वक़्त से फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे सरकारी नौकरी में पदस्थ होने की शिकायतें मिलती रही है। पूर्व में ऐसी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन मौजूदा सरकार ने ऐसे मामलों पर गंभीरता दिखाई और जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग के माध्यम से जाँच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

READ MORE: Trump-Zelenskyy Meeting News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की बीच हुई मुलाकात, शांति समझौते को लेकर आया बड़ा अपडेट

क्या थी सहायक शिक्षक पर आरोप?

शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देश पर जांजगीर-चाम्पा जिले में भी एक शिकायत प्राप्त हुई थी। यह मामला जिले के नवागढ़ ब्लॉक से जुड़ा था। दरअसल यहाँ प्राथमिक शाला बेल्हा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी जनकराम चौहान पर आरोप थे कि, उन्होंने सरकारी नौकरी पाने फर्जी प्रमाणपत्रों का सहारा लिया है।

 ⁠

READ ALSO: Leelatai Shelar passes away: नहीं रही यह मशहूर गायिका.. 94 साल के उम्र में ली आखिरी सांस.. संगीत को समर्पित कर दिया था जीवन

DEO ने की कार्रवाई

Govt teacher fired for fake certificate: इस शिकायत पर गंभीरता दिखते हुए जब जिला शिक्षा अधिकारी ने सर्टिफिकेट का वैरिफिकेशन किया तो शिकायत सही पाई गई। वही अब सहायक शिक्षक एलबी जनकराम चौहान को शासकीय सेवा से बर्खास्त किये जाने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि शिकायतों के आधार पर आगे भी जांच और कार्रवाई सतत जारी रहेगी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown