Leelatai Shelar passes away: नहीं रही यह मशहूर गायिका.. 94 साल के उम्र में ली आखिरी सांस.. संगीत को समर्पित कर दिया था जीवन
वरिष्ठ गायिका लीलाताई शेलार का 94 वर्ष की आयु में ठाणे में निधन
MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
Leelatai Shelar passes away: मुंबई: मराठी गायिका लीलाताई शेलार का सोमवार शाम ठाणे शहर स्थित उनके आवास पर उम्र संबंधी जटिलता व बीमारियों के कारण निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 94 वर्ष की थीं और अविवाहित थीं। लीलाताई शेलार के परिवार में उनके भाई और उनका परिवार है।
Leelatai Shelar passes away: गायिका का अंतिम संस्कार देर रात ठाणे शहर के जवाहर बाग श्मशान घाट पर किया गया, जहां स्थानीय लोगों, संगीत प्रेमियों और उनके शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह ‘गुरु लीलाताई शेलार’ के नाम से प्रसिद्ध थीं और उन्होंने अपना जीवन संगीत को समर्पित कर दिया था।

Facebook



