Janjgir Murder Case: क्लिनिक का संचालक ही निकला महिला कर्मी का कातिल.. इस मामूली बात पर उतार दिया था मौत के घाट

आरोपी डॉक्टर, सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र के सलनी गांव का रहने वाला है और शिवरीनारायण में चन्द्रा क्लिनिक संचालित कर रहा था, लेकिन एक सनक ने डॉक्टर को गुनहगार बना दिया।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 07:07 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 07:07 PM IST

Janjgir Murder Case

जांजगीर-चाम्पा: शिवरीनारायण के बाजारपारा में महिला कर्मचारी कन्या चौहान की हत्या के आरोपी बीएमएस डॉक्टर जितेंद्र चंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। नौकरी से निकालने पर विवाद करने महिला पहुंची थी, फिर तैश में आकर डॉक्टर ने उसकी हत्या कर दी।

CG BJP Sankalpa Patra 2023: भाजपा के घोषणापत्र पर नया अपडेट.. दो चरणों में हो सकता है जारी, कर्जमाफी के काट के तौर पर ये बड़ा ऐलान संभव

आरोपी डॉक्टर, सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र के सलनी गांव का रहने वाला है और शिवरीनारायण में चन्द्रा क्लिनिक संचालित कर रहा था, लेकिन एक सनक ने डॉक्टर को गुनहगार बना दिया। दरअसल, 30 अक्टूबर की शाम चन्द्रा क्लिनिक में महिला कन्या चौहान की सन्दिग्ध लाश मिली थी। मामला प्रथमदृष्टया मर्डर का था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील किया था।

Onion Price: रायपुर में इस जगह 25 रुपए किलो में बिक रही प्याज, आप भी उठा सकते हैं लाभ

इस मामले में जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बिलासपुर से पहुंची थी, साथ ही चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार भी पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के प्राथमिक रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जितेंद्र चन्द्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp