Bus Crushed Bikers
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Bus Crushed Bikers: जांजगीर-चाम्पा के खरौद के मुख्य मार्ग में यात्री बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 1 गम्भीर घायल को खरौद अस्पताल भेजा गया है, जिसे बिलासपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटनाकरित बस को थाना में निरुद्ध किया है।
2 की मौके पर हुई मौत
पुलिस ने बताया कि खरौद के बस स्टैंड के आगे मोड़ पर शिवरीनारायण रोड में बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया है। घटना में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है और 1 गम्भीर रूप से घायल है। मृत 2 व्यक्ति छत्रु पटेल और सोनाराम पटेल, अमलडीहा गांव के रहने वाले थे, वहीं घायल व्यक्ति सुरेश पटेल, घटमड़वा गांव के रहने वाला बताया गया है।
Bus Crushed Bikers: घटनास्थल पर नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष कांति केशरवानी भी पहुंचे थे और स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटनाकरित बस को थाना भेजवा दिया गया है और मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।