Satna News: रंजिश के चलते आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया ये काम, सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुटी पुलिस
Satna News: रंजिश के चलते आरोपी ने युवक को उतारा मौत के घाट, लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया ये काम, सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुटी पुलिस
Accused Murdered The Young Man
मृदुल पांडे, सतना:
Accused Murdered The Young Man: सतना के मेदिनीपुर में देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लाश के पैर में पत्थर बांधकर गहरे कुएं में फेंक दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। इस घटना के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बता दें कि मृतक बाबू अहिरवार बीती शाम से लापता था। मृतक की पत्नी ने अपने लापता पति की सूचना आज सुबह पुलिस को दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबू अहिरवार की पहले धार दार हथियार से हत्या की गई थी। फिर लाश को छुपाने के लिए पत्थर बांध कर कुएं में डाल दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के ही कामता नामक व्यक्ति के साथ वह बीती शाम घर से निकला था, उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने कामता की पता साजी कर उससे पूछताछ की, जिस पर आरोपी की निशानदेही पर कुएं से लाश को बरामद किया गया।
रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम
Accused Murdered The Young Man: बता दें कि आरोपी कामता का मृतक बाबू साकेत से रंजिश रखता था और रंजिशन ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना की मुख्य वजह पुलिस जांच में अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं गहरे कुएं से लाश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस घटना की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



