Janjgir-Champa News: वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी पर गिरी गाज, SDM ने किया सस्पेंड, जानें वजह…
Janjgir-Champa Patwari suspended छत्तीसगढ़ के जिले जांजगीर से एक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। एसडीएम ने निलंबित कर दिया..
Tribal Hostel Superintendent Suspended
Janjgir-Champa Patwari suspended: जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जिले जांजगीर से एक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। रिश्वत लेने वाले पटवारी पर वीडियो वायरल होने के बाद गाज गिरी है। एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरसत्ती गांव का मामला है।
जहां किसान से KCC लोन दिलाने के बदले एक पटवारी ने बदले में रुपए मांगे थे। तभी किसान ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस वीडियो की शिकायत जैसे ही अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया।

Facebook



