Janjgir Fraud News: सहायता राशि दिलाने के नाम पर विधवा महिलाओं से लाखों की ठगी, आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज
Janjgir Fraud News: सहायता राशि दिलाने के नाम पर विधवा महिलाओं से लाखों की ठगी, आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज
Janjgir Fraud News
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Janjgir Fraud News: जांजगीर-चाम्पा की शिवरीनारायण पुलिस ने विधवा महिलाओं से सहायता राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी वकील सुरेश भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी वकील सुरेश भारद्वाज ने विधवा महिलाओं से 1 लाख 8 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी वकील सुरेश भारद्वाज ने बड़ी संख्या में महिलाओं से ठगी की है और महिलाओं से आरोपी वकील ने 4-4 हजार रुपये लिया है उसने 1 से डेढ़ लाख दिलाने महिलाओं को झांसा दिया था।
Janjgir Fraud News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांसा गांव के सहदेव प्रसाद कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सलखन गांव के रहने वाले वकील सुरेश भारद्वाज ने विधवा महिलाओं को सहायता राशि दिलाने के नाम पर 1 लाख 8 हजार रुपये की ठगी की है। जिसके बाद पुलिस ने सलखन गांव निवासी आरोपी वकील सुरेश भारद्वाज को विधवा सहायता राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Facebook



