15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर छत्तीसगढ़ से झारखंड ले गया युवक, करता रहा ऐसा काम, गिरफ्तार
Jashpur minor girl raped in jharkhand: महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता ने बताया कि 15 अप्रैल को धर्मेन्द्र मुर्मु उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं विभिन्न स्थानों एवं घर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
Jashpur minor girl raped in jharkhand
Jashpur minor girl raped in jharkhand: जशपुर। जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र से बीते 15 अप्रैल को लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग से बरामद किया है। साथ ही युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवक ने नाबालिग को अलग अलग जगहों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना लोदाम क्षेत्र स्थित एक ग्राम की 45 वर्षीय महिला ने थाना लोदाम में सूचना दी कि 15 अप्रैल दोपहर से इसकी 14 वर्ष 08 माह की नाबालिग बेटी अपने घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है।
Jashpur minor girl raped in jharkhand
परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री का आसपास रिश्तेदारों में पता-तलाश किया गया, पर कही पता नहीं चला। प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में नाबालिग बालिका से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा सभी पहलुओं की बारीकी से जाॅंच कर अपहृता की पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिये गये थे।
read more: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘सोढ़ी’ के लापता होने का मामला, पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज
आरोपी धर्मेन्द्र मुर्मु के कब्जे से नाबालिग बरामद
मामले की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना से अपहृता का लोकेशन ग्राम चुड़को जिला हजारीबाग (झारखंड) मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा ग्राम चुड़को जाकर दबिश देकर मामले के आरोपी धर्मेन्द्र मुर्मु के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया व अभिरक्षा में थाना लाया गया।
महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने पर नाबालिग पीड़िता ने बताया कि 15 अप्रैल को धर्मेन्द्र मुर्मु उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं विभिन्न स्थानों एवं घर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपी धर्मेन्द्र मुर्मु उम्र 21 साल निवासी ग्राम चुड़को जिला हजारीबाग (झारखंड) को पाॅक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Facebook



