CG Aasmani Bijali se 2 ki Maut
जशपुर: पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा था। मेहमानों की आवभगत की तैयारी जारी थी। इसी दौरान एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज-आंधी बारिश शुरू हो गई। लेकिन इस बिगड़े मौसम के बाद जो कुछ हुआ उसने शादी वाले उस घर पर कोहराम ला दिया। जश्न में डूबे घर पर आकाशीय बिजली आ गिरी। (CG Aasmani Bijali se 2 ki Maut) इस वज्रपात में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बवाल है निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म SPY का ट्रेलर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से है खास कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक़ पूरी घटना शनिवार दोपहर की है। लोग बारिश से बचने सामान समेत ही रहे थे की तेज गर्जना हुई और इस गर्जना के साथ गिरी आसमानी बिजली ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया। यह शादी पत्थलगांव क्षेत्र में बगीचा विकासखंड के भितघरा गांव के एक पहाड़ी कोरवा परिवार में आयोजित हो रही थी। (CG Aasmani Bijali se 2 ki Maut) इस पूरी घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ मृतक दोनों पहाड़ी कोरवा एक ही परिवार से है।