बवाल है निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म SPY का ट्रेलर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से है खास कनेक्शन

बवाल है निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म SPY का ट्रेलर : The trailer of Nikhil Siddharth's new film SPY is a ruckus, has a special connection with

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 04:21 PM IST

मुंबई । निखिल सिद्धार्थ की नई फिल्म स्पाई का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे स्पाई एजेंट के ईर्ध गिर्ध घूमती है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मौत के रहस्य को ढूंढने का प्रयास करते है। निखिल इस फिल्म में फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे है। कार्तिकेय 2 के बाद निखिल की ये दूसरी पैन इंडिया फिल्म है। निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म को Garry BH ने डायरेक्ट किया है। ऐश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर, अभिनव और मकरंद देशपांडे SPY मूवी दिखाई दे रहे है। SPY फुल ऑन एक्शन पैक्ड मूवी होगी। जिसमें निखिल का लगभग अलग अवतार हमें देखने को मिलेगा। SPY 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।