Driver dies after overturning speeding pickup after colliding with divider
जशपुर। हाउसिंग बोर्ड के सामने डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया। इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 11.00 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन बस स्टॉप की ओर से रवाना होकर महाराजा चौक होते हुए गम्हरिया की ओर जा रहा था। इसी बीच कई वाहन की रफ्तार होने की वजह से लोग बाल-बाल बचे। जैसे ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन जशपुर के गम्हरिया स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने पहुंचा, वहीं नगर पालिका के होर्डिंग्स लगे हुए खंबे से जाकर तीव्र गति से टक्कर हो गई। इस टकक्र में पिकअप के दो टुकड़े अलग-अलग हिस्सों में बट गए।
घटना इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन में वाहन चालक अंदर में फस गया, वही प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से खंभे से पिकअप को अलग किया गया। पुलिस वाहन चालक को बचा पाती इससे पहले मौके पर ही वाहन चालक ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद जेसीबी की मदद से वाहन चालक को बाहर निकाला गया । वाहन चालक की पहचान शिवम गुप्ता के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप जैन भंडार के मालिक साकेत जैन का था, जो दुकान के बाहर खड़ी थी। जिसे चोरी की नियत से मृतक के द्वारा ले जाया जा रहा था, जिसकी चोरी की सूचना साकेत जैन के द्वारा थाने में दर्ज कराई जा रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि कोई तेज रफ्तार पिकअप बाकी नदी पुल के पास टकराई है। जैसे ही साकेत जैन और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे, अपनी गाड़ी देखकर पहचान गए और मृतक की लाश देखकर भी पहचान की गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें