Reported By: priyal jindal
,जशपुर : Drunk Policeman In Jashpur : जशपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी दिनदहाड़े शराब के नशे में दिखा और उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। पुलिसकर्मी की शराब खरीदने और नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान पर उसे पीने की कोशिश ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करता है कि क्या पुलिसकर्मी कानून का पालन करने के बजाय खुद ही उसके खिलाफ जा रहे हैं।
Drunk Policeman In Jashpur : आरक्षक जनक साय का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शराब की बोतल अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखते हुए मदिरा दुकान से बाहर आते हैं। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने न केवल शराब पीने की बात स्वीकार की, बल्कि यह भी कहा कि “ड्यूटी ही वैसी है”, जिससे उनकी मानसिकता का भी स्पष्ट अंदाजा चलता है। इसके अलावा, उन्होंने अपना नाम बैज तक छिपा लिया, और जब उनसे पूछा गया कि वे किस थाने से हैं, तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया कि वह तपकरा थाने से हैं।
Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Drunk Policeman In Jashpur : यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है और यह भी सवाल उठाती है कि इस तरह की कार्यप्रणाली पुलिसकर्मियों द्वारा क्यों अपनाई जा रही है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विभाग के अंदर इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता को रोका जा सके।