Drunk Policeman In Jashpur : शहर में दिनदहाड़े शराब पीते नज़र आए पुलिस आरक्षक, पूछने पर कहा- ‘ड्यूटी ही वैसी है’

शहर में दिन दहाड़े शराब पीते नज़र आए पुलिस आरक्षक...Drunk Policeman In Jashpur: Police constable seen drinking alcohol in broad daylight


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: February 2, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: February 2, 2025 11:51 am IST

जशपुर : Drunk Policeman In Jashpur :  जशपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी दिनदहाड़े शराब के नशे में दिखा और उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। पुलिसकर्मी की शराब खरीदने और नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान पर उसे पीने की कोशिश ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करता है कि क्या पुलिसकर्मी कानून का पालन करने के बजाय खुद ही उसके खिलाफ जा रहे हैं।

Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक

Drunk Policeman In Jashpur :  आरक्षक जनक साय का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शराब की बोतल अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखते हुए मदिरा दुकान से बाहर आते हैं। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने न केवल शराब पीने की बात स्वीकार की, बल्कि यह भी कहा कि “ड्यूटी ही वैसी है”, जिससे उनकी मानसिकता का भी स्पष्ट अंदाजा चलता है। इसके अलावा, उन्होंने अपना नाम बैज तक छिपा लिया, और जब उनसे पूछा गया कि वे किस थाने से हैं, तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया कि वह तपकरा थाने से हैं।

 ⁠

Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Drunk Policeman In Jashpur :  यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है और यह भी सवाल उठाती है कि इस तरह की कार्यप्रणाली पुलिसकर्मियों द्वारा क्यों अपनाई जा रही है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विभाग के अंदर इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता को रोका जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।