Publish Date - January 29, 2025 / 01:33 PM IST,
Updated On - January 29, 2025 / 01:45 PM IST
Jashpur Car Fire: Image SOurce-IBC24
जशपुर : Jashpur Car Fire जिले के नारायणपुर के चिटकवाइन क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आशीष यादव, जो जिला पंचायत समन्वयक हैं, अपने परिवार के साथ बगीचा से जशपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे चिटकवाइन के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी के बोनट से धुंआ निकलता देख उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।
Jashpur Car Fire आशीष ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी में बैठे अपनी पत्नी और बच्चों को तत्काल बाहर निकाला। इसके बाद, कुछ ही समय में आग की लपटें पूरे वाहन में फैल गईं और कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और पूरा परिवार सुरक्षित रहा।