Jashpur News: फ़िल्मी स्टाइल में घिनौना काम! पिकअप वाहन में टमाटर कैरेट के बीच में छुपाई थी ऐसी चीज़, नज़ारा देख पुलिस के भी उड़े होश
जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत मवेशी तस्करी का पर्दाफाश किया। टमाटर और कैरेट के बीच छुपाकर पिकअप में 13 मवेशी झारखंड ले जाए जा रहे थे। पुलिस को देख तस्कर फरार हो गए। वाहन से 13 मवेशी बरामद किए गए, जिनमें एक की मौत हुई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Jashpur News/ Image Source: IBC24
- जशपुर में ऑपरेशन शंखनाद के तहत 13 मवेशी बरामद, एक की मौत।
- टमाटर और कैरेट के बीच छुपाकर पिकअप में तस्करी की जा रही थी।
- फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी।
Jashpur News जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत पशु तस्करी का पर्दाफाश किया है। 13 मवेशी की तस्करी कर रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने धर दबोचा। टमाटर और कैरेट के बीच मवेशियों को छिपाकर तस्कर उन्हें झारखंड ले जा रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन से 13 गौवंश बरामद किए, जिनमें एक की वाहन पलटने से मौत हो गई। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पिकअप वाहन में की जा रही थी तस्करी
Jashpur News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जशपुर के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वाहन में मवेशी की तस्करी की जा रही है। तस्करों ने मवेशियों को टमाटर के कैरेट के बीच छिपाया था। पुलिस को देख तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए।
Jashpur News पुलिस ने कुल 13 मवेशियों को बरामद किया, जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे। फिलहाल फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Facebook



