Jashpur double murder case: सनकी दामाद ने खेली खून की होली.. पत्नी और सास को दी दर्दनाक मौत, सामने आ रही ये बड़ी वजह..
Jashpur double murder case बताया जा रहा हैं कि इस पूरे दोहरे हत्याकांड को पारिवारिक रंजिश और विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। घटना कोतबा थाना क्षेत्र के खजरीढ़ाप गांव की है।
Jashpur double murder case
Jashpur double murder case: जशपुर: जिले के कोतबा इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी है। दो-दो क़त्ल की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त आकर लिया है।
Jashpur double murder case: बताया जा रहा हैं कि इस पूरे दोहरे हत्याकांड को पारिवारिक रंजिश और विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। घटना कोतबा थाना क्षेत्र के खजरीढ़ाप गांव की है। सनकी दामाद ने विवाद के बाद पत्नी और सास की डंडो से अंधाधुन पिटाई की। इस हमले में माँ और बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से फरार हो गया है। फ़िलहाल उसकी तलाश में पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है।

Facebook



