Jashpur News: जंगल में मिले नर कंकाल के कुछ हिस्से, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, जताई ऐसी आशंका
जंगल में मिले नर कंकाल के कुछ हिस्से, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम parts of several months old male skeleton found in the forest
parts of several months old male skeleton found in the forest
जशपुर। जशपुर में नर कंकाल के हिस्से मिले हैं। कई महीने पुराने नर कंकाल होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गेड़ई गांव के पास का मामला है, वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच और इंसानी हड्डियों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
Read More: शख्स को ऐसी सूचना देना पड़ा भारी, वार्डवासियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा
दरअसल यह मामला सोंनक्यारी चौकी के गेड़ई गांव का है, जहां जंगल में नर कंकाल के कई महीने पुराने कुछ हिस्से मिले है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है, वहीं इस मामले में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फोरेंसिक जांच के बाद ही यह मामला साफ हो पाएगा।

Facebook



