इंसानियत हुई शर्मसार! महज थाली-कटोरी की चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार

हद तो तब हो गई कि युवक पर थाली और कटोरी चोरी करने का शक था। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जशपुर। जशपुर जिले का कांसाबेल थाना अन्तर्गत बटईकेला गांव में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हद तो तब हो गई कि युवक पर थाली और कटोरी चोरी करने का शक था। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है।

read more:  पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच चल रही बैठक हुई खत्म, अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर

मृतक युवक रोहित पर उसके पड़ोस में रहने वाले संभू ने दो थाली और दो कटोरी की चोरी करने की शंका की थी। इसी बात को लेकर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रोहित की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी थी। चोरी का आरोप से इनकार करने पर चार युवकों ने लाठी डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

read more:  Bhupesh Cabinet Ke Faisle: किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मामले की सूचना जब कांसाबेल थाना पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही जांच टीम घटनास्थल पर पहुँच कर जांच मामले की जांच की। कांसाबेल थाना प्रभारी एस.आर. भगत ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर बटईकेला गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कांसाबेल पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।