पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच चल रही बैठक हुई खत्म, अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर
meeting between PM Modi and Sheikh Hasina : चार दिवसीय भारत यात्रा पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी बीच
नई दिल्ली : meeting between PM Modi and Sheikh Hasina : चार दिवसीय भारत यात्रा पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी बीच आज बैठक हुई। इस बैठक के बाद दोनों देश के पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। यहां दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश के बीच लगातार गहरे होते रिश्तों पर एक-दूसरे को बधाई दी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग काफी ज्यादा है। उम्मीद है कि परमाणु क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे। मोदी ने बांग्लादेश को आगाह करते हुए कहा कि वे आघात करने वाली शक्तियों से सावधान रहें।

Facebook



