Two fish stealing miscreants attacked the pond owner with a knife
Two fish stealing miscreants attacked the pond owner with a knife जशपुर। पत्थलगांव में देर रात निजी तालाब से मछली चोरी करने वाले दो बदमाशों ने वहां रखवाली कर रहे किसान मधु यादव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक चाकू के हमले से निजी तालाब मालिक मधु यायव के पेट में गंभीर चोट आई है। घायल किसान ने ग्रामीणों की मदद से चाकूबाजी कर भाग रहे एक बदमाश को पकड़ कर पत्थलगांव पुलिस को सौंप दिया है।
पत्थलगांव SDOP हरिश पाटिल ने बताया कि इस वारदात के बाद भाग रहा बदमाश कमलेश को दबोच लिया था। तथा पत्थलगांव पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंच कर बदमाश के पास से चाकू तथा अन्य घातक हथियार जप्त कर उसे हिरासत में ले लिया।
इस वारदात में शामिल दूसरे बदमाश की भी पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। घायल किसान के परिजन ने बताया कि पाकरगांव में देर रात हुई वारदात की पत्थलगांव थाना में तत्काल सूचना दे दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट