Christian St. Anne raised objection on Hindu religious symbols in Sehore
सीहोर। नगर के सेंट एनी स्कूल में विगत दिनों से बच्चो के तिलक ओर कड़ा पहनने पर पाबंदी के बाद आज हिन्दू सगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठन के नेताओ का आरोप है कि स्कूल ईसाइ वाद का समर्थन कर हिन्दू बच्चों पर अपने तौर-तरीके लाद रहा है।
हिन्दू बच्चो को तिलक, कलावा और कड़ा पहनकर आने से माना किया जा रहा है और धार्मिक आधार पर बच्चों को परेशान किया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य बच्चों को कहते है कि भगवान तुमहरे काम नहीं आएगा गॉड काम आएगा। इसलिए तुम लोग तिलक, कलावा व कड़ा पहनकर स्कूल मत आया करो। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठन ओरABVP के कार्यकता नाराज दिखे। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई। इस प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट