Patthalgaon News: स्कूली बच्चों को लेकर लौट रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, हादसे में ऑटो चालक सहित कई बच्चे हुए लहूलुहान
Patthalgaon News: स्कूली बच्चों को लेकर लौट रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, हादसे में ऑटो चालक सहित कई बच्चे हुए लहूलुहानUncontrolled auto collided with tree in Pathalgaon
Uncontrolled auto collided with tree in Pathalgaon
पत्थलगांव: Uncontrolled auto collided with tree in Pathalgaon बगीचा थाना क्षेत्र का जुजगु कस्बे में स्थित ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर आ रहा ऑटो आज सवेरे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो सवार 8 स्कूली बच्चे तथा चालक लहुलुहान होकर घायल हो गए हैं। इस हादसे में 4 घायल बच्चे व ऑटो चालक की चिंताजनक स्थिति देखकर उन्हें सघन उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है। बाकी सभी घायल बच्चों का बगीचा स्वास्थ्य केंद में उपचार चल रहा है।
Betul News: उफनती नदी का पुल पार करते समय तेज बहाव में बहा किसान, एसडीआरएफ की टीम लगी खोजबीन में
Uncontrolled auto collided with tree in Pathalgaon बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार को नटकेला गांव की इस घटना की सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बगीचा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ.सुनील लकड़ा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर उन्हें सघन उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है एवं बाकी घायलों को बगीचा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



