Bijapur Naxal News: बीजापुर में जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, राइफल सहित कई हथियार जब्त

Bijapur Naxal News: बीजापुर में जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, राइफल सहित कई हथियार जब्त

Bijapur Naxal News: बीजापुर में जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, राइफल सहित कई हथियार जब्त

Gadchiroli Naxal News/ Image Source: File

Modified Date: July 26, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: July 26, 2025 7:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर में ऑपरेशन मानसून के दौरान मुठभेड़
  • 4 माओवादी ढेर
  • INSAS, SLR सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर: Bijapur Naxal News बारिश के इस मौसम में एक बार फिर माओवादी वनांचल क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं। जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी वैसे ही वनांचल क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

Bijapur News मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ बीजापुर के जंगलों में हुई है। जिसमें ऑपरेशन मानसून के तहत जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव भी बरामद कर ली गई है। साथ ही INSAS/SLR राइफल सहित कई अन्य हथियार भी जब्त कर ली गई है। इस खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव ने की पुष्टि है।

 ⁠

Read More: Govt Employees Holiday: आखिरकार आ ही गई सरकारी कर्मचारियों की मौज, इस काम के लिए मिलेगी 30 दिन की छुट्टी, सरकार ने सदन में दी जानकारी 

आपको बता दें कि वनांचल क्षेत्र में लगातार माओवादियों को बड़ा झटका का सामना करना पड़ रहा है। लगातार जवानों के डर से अब नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। मुठभेड़ के पहले आज नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। जानकारी के अनुसार, बस्तर में सक्रिय वरिष्ठ माओवादी दंपतियों ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में डीजीपी हरीश गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में वरिष्ठ माओवादी जोरिगे नागराजू उर्फ कमलेश शामिल है। जिन्होंने 34 सालों से अधिक समय तक माओवादी पार्टी में काम किया है, उनकी पत्नी का नाम मेदका ज्योतिश्वरी उर्फ अरुणा है जो कि डिवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) , नागराजू उर्फ कमलेश वर्तमान में पूर्वी बस्तर संभागीय समिति के प्रभारी के रूप में कार्यरत था, और दंडकारण्य विशेष जोनल समिति में स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) के पद पर था। जिस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और आंध्रप्रदेश में 20 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। वही उनकी पत्नी अरुणा पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। माओवादी पार्टी की विफलताओं और सेंट्रल कमेटी की नीतियों से निराश होकर इस दंपति ने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।