Raipur crime news: राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े ज्वेलर्स शॉप से लूट, ग्राहक बनकर आये थे शातिर बदमाश
Jewelers shop robbed in Raipur: 3 अज्ञात शातिर बदमाश ग्राहक बनकर आये और दुकान संचालक पन्नालाल गोलछा ने उनको तीन चेन दिखाई तभी तीनों बदमाशों ने सोने की चेन लेकर दुकान से फरार हो गये।
Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- ज्वेलरी दुकान से सोने की चेन लूटकर शातिर चोर फरार
- शातिर बदमाश अपनी एक एक्टीवा वाहन दुकान के सामने छोड़कर भागे
रायपुर: Raipur crime news, राजधानी रायपुर में शातिर चोर, बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेराह भीड़ भरे इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान से सोने की चेन लूटकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसी की लूट की वारदात शंकर नगर इलाके में स्थित रौनक ज्वेलर्स में सामने आई है। जहां 3 अज्ञात शातिर बदमाश ग्राहक बनकर आये और दुकान संचालक पन्नालाल गोलछा ने उनको तीन चेन दिखाई तभी तीनों बदमाशों ने सोने की चेन लेकर दुकान से फरार हो गये।
40 ग्राम सोने की चेन की कीमत करीब 4 लाख रूपये
जबतक दुकान संचालक दुकान से बाहर निकलकर आ पाता, तब तक तीनों अ्ज्ञात बदमाश बाइक पर बैठकर लोधीपारा चौक की तरफ फरार हो गए। इस हड़बड़ में शातिर बदमाश अपनी एक एक्टीवा वाहन दुकान के सामने छोड़कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि 40 ग्राम सोने की चेन की कीमत करीब 3 से 4 लाख रूपये बताई जा रही है।
read more: मुझे सूचित किए बिना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का तबादला न किया जाए: शिवकुमार
दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर खम्हारडीह थाना पुलिस समेत पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे हैं। फिलहाल शातिर तीनों अज्ञात बदमाशों की तलाश में खम्हारडीह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी है लेकिन तीनों बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Facebook



