28 जनवरी को J P नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी का ‘गाँव चलो अभियान’ की तैयारी पूरी

JP Nadda's visit to Chhattisgarh on January 28: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि जेपी नड्डा के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी छत्तीसगढ़ आकर क्लस्टर की मीटिंग लेंगे।

28 जनवरी को J P नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी का ‘गाँव चलो अभियान’ की तैयारी पूरी
Modified Date: January 25, 2024 / 06:04 pm IST
Published Date: January 25, 2024 5:59 pm IST

JP Nadda’s visit to Chhattisgarh on January 28: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गई है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे । वे जगदलपुर उतरेंगे और वहां से सुकमा जाएंगे। वहां पर क्लस्टर की बैठक लेंगे । उसके बाद राजनंदगांव आएंगे यहां पर भी बैठक लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि जेपी नड्डा के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी छत्तीसगढ़ आकर क्लस्टर की मीटिंग लेंगे।

read more: National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, मतदाताओं को किया सम्मानित, मतदान का महत्व बताते हुए दिलाई शपथ

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी शहर से लेकर गाँव तक हर एक मतदाताओं को साधने में लगी है । एक ओर जहां प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बाँटकर चुनाव के लिए जुट गई है। तो वहीं गाँव चलो अभियान भी बीजेपी की एक रणनीति है। जिसे लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यशाला हुई । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे ।

 ⁠

बीजेपी की गाँव चलो अभियान की कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी झारखंड सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अभियान के लिए बनाई गई समिति के सदस्य शामिल हुए । बैठक को लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा की कर्म भूमि है । इस स्थान पर गाँवों में भाजपा के मतदाता समर्थक भी हैं। पार्टी ने यह योजना बनाई है कि मुख्यमंत्री ,मंत्री ,सांसद, विधायक सहित पार्टी के हर कार्यकर्ता प्रदेश के सभी बूथों पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे ।

read more:  अधिकारी का घर या कुबेर का खजाना? ACB को छापेमारी में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगली सरकार मोदी की बनेगी और छत्तीसगढ़ से 11 की 11 सीटों के कमल खिलाकर मोदी को उपहार देंगे । अभियान के तहत गाँव के साथ नगर के बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता जाएँगे । गाँवों में जो कार्यकर्ता जाएँगे वो वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे। नगर में जाने वाले कार्यकर्ता पार्टी के इकाई के निर्णय के अनुसार घर में विश्राम करेंगे । कुल मिलाकर ये जनता के साथ जनसंर्पक का एक बहुत बड़ा साधन है ।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 11 लोकसभा को तीन क्लस्टर में बांटा है । तीनों के संयोजक, सहसंयोजक ,प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं । इनकी बैठकें भी लगातार हो रही है । क्लस्टर प्रवास के दौरान अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com