CG Assembly Elections 2023 : चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

CG Assembly Elections 2023 : जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष टेकचंद चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 04:52 PM IST

Bhopal News

नेतराम बघेल की रिपोर्ट…

सक्ती : CG Assembly Elections 2023 : जिले के जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष टेकचंद चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जैजैपुर से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बालेश्वर साहु को टिकट दिया गया है। जबकि पिछले दो बार से टेकचंद टिकट के दावेदार थे। अब जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र से वे निर्दलीय चूनाव लड़ेंगे। टेकचंद चंद्रा दो बार से जिला पंचायत सद्स्य रह चुके हैं।क्षेत्र में उनका अच्छा खासा जनाधार है। इससे कांग्रेस की मुश्किलें अब बढ़ गई है। क्योंकि टेकचंद के निर्दलीय चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस नेता ही कर रहे छत्तीसगढ़ में पार्टी को हराने की तैयारी! एक साथ सैकड़ों कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी का करेंगे समर्थन

टिकट नहीं मिलने से आहत हुई भावनाएं

CG Assembly Elections 2023 : टेकचंद चन्द्रा ने बताया कि 1983 से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर लगातार जनता की सेवा करते आ रहा था। सबसे पहले सोसायटी अध्यक्ष के रूप में चुनाव जीता उसके बाद पानी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी जीता हूँ। इसके बाद महिला सीट होने के कारण मेरी पत्नी माधुरी चन्द्रा झालरौंदा की 2010 से 2015 तक सरपंच बनी जो कि अभी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी है। इसके बाद 2015 में मैंने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और लगातार कांग्रेस पार्टी के हाईकमान के निर्देशों कापालन कर जनता की सेवा करता आ रहा था।

यह भी पढ़ें : CG Rampur Election Seat: रामपुर में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें.. टिकट बदलने की मांग के साथ राजधानी पहुंचे श्यामलाल के समर्थक, जाने क्या चल रहा हेडक्वार्टर में

पार्टी ने किया दरकिनार

CG Assembly Elections 2023 : 2018 में भी जैजैपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार था लेकिन अचानक अनिल चन्द्रा को प्रत्याशी बना दिया। उस समय मुझे दुख हुआ लेकिन सबकुछ भूलकर पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता रहा और मुझे लगा कि अगले विधानसभा चुनाव में मुझे टिकिट अवश्य मिलेगा। लेकिन 2018 की भांति 2023 में भी मुझे दरकिनार कर दिया और बालेश्वर साहू को प्रत्याशी बना दिया। इसके कारण मुझे असहनीय पीड़ा हुई। तभी क्षेत्र के जनता के कहने पर मैंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp