Kanker News: कांकेर जिले में नहीं थम रहा विवाद, उपद्रवियों अब इस गांव के शीतला मंदिर में लगाई आग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

कांकेर जिले में नहीं थम रहा विवाद, उपद्रवियों अब इस गांव के शीतला मंदिर में लगाई आग, Kanker News: Dispute continues in Kanker district, Sheetla temple set on fire

Kanker News: कांकेर जिले में नहीं थम रहा विवाद, उपद्रवियों अब इस गांव के शीतला मंदिर में लगाई आग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
Modified Date: December 24, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:41 pm IST

भानुप्रतापपुर Kanker News कांकेर जिले आमाबेड़ा में शव दफनाने को लेकर हुए विवाद के बाद क्षेत्र में विवाद की स्थिति लगातार बनी हुई है। ताजा मामला पेवारी गांव का है, जहां शीतला मंदिर में आगजनी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब गांव में सामान्य गतिविधियां चल रही थीं। आगजनी से मंदिर परिसर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी आमाबेड़ा क्षेत्र के कानागाव गांव में शीतला मंदिर में आगजनी की घटना हुई थी। लगातार दूसरी घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बड़े तेवड़ा गांव में हुआ था हंगामा

Kanker News आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में ईसाई सुमदाय और आदिवासी समाज के लोग आमने सामने आ गए थे। धर्मांतरण की कथित शिकायतों को लेकर जमकर हंगामा और आगजनी हुई। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को मौके पर हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा। हंगामे और बवाल के बीच पुलिस के कई जवान जख्मी भी हुए। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए।

धर्मांतरण को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद

धर्मांतरण और कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं। राजधानी रायपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर निकले और बाजार बंद कराने पहुंचे। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिष्ठान बंद कराए गए। बता दें कि बीतें दिनों कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।