Reported By: Akhilesh Shukla
,Bhanupratappur News/Image Source: IBC24
भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur News: दुर्गकोंदल ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत ग्राम कोड़ेकुर्से में आज ग्रामीणों ने ईसाई समुदाय के पादरी के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए बोर्ड लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में धार्मिक परिवर्तन की गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
ग्रामीणों के इस कदम से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय सामूहिक बैठक में लिया गया ताकि गांव में सामाजिक सौहार्द और परंपरागत आस्था बनी रहे। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले इसी गांव में धर्मांतरित ग्रामीण के शव को दफनाने को लेकर काफी विवाद हुआ था।
Bhanupratappur News: विवाद को देखते हुए धर्मांतरित ग्रामीण के शव का अंतिम संस्कार जिले ही नहीं, बल्कि बस्तर संभाग के बाहर किया गया। इससे पहले भी जिले की 14 ग्राम पंचायतों में ऐसे बोर्ड लगाए जा चुके हैं। अब दुर्गकोंदल के ग्राम कोड़ेकुर्से में भी ऐसा बोर्ड लगाया गया है।