Bhanupratappur Road Accident News: खूनी रफ्तार से दौड़ रही दो बाइक आपस में टकराई.. दो की मौके पर ही उखड़ी साँसे, दो अन्य की हालत नाजुक
इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है।
Bhanupratappur Road Accident News || Image- IBC24 News File
- कांकेर में बाइक हादसा: दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- संदीप कोमरा और कृष्णा कोवाची की टक्कर में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
- तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत, घायलों को रेफर किया गया बड़े अस्पताल
Bhanupratappur Road Accident News: भानुप्रतापपुर : कांकेर जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आ रहे सड़क दुर्घटनाओं में आम लोग और वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे है।
ताजा मामला दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्सी से कराकी मार्ग पर ग्राम गुरदाटोला का है। यहां दो तेज रफ़्तार दो बाईक आपस में भीड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सुरूंगदोह निवासी संदीप कोमरा और ग्राम भुरके निवासी कृष्णा कोवाची के तौर पर की गई है।
Bhanupratappur Road Accident News: वही इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस के टीम घटना की जांच में जुट गई है। यह दुर्घटना कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में घटित हुआ है।

Facebook



