BSF Jawan Martyred in IED Blast: छत्तीसगढ़ ने खोया एक और ‘लाल’, आईईडी की चपेट में आने से शहीद हुआ जवान
BSF Jawan Martyred in IED Blast छत्तीसगढ़ ने खोया एक और 'लाल', आईईडी की चपेट में आने से शहीद हुआ जवान
BSF Jawan Martyred in ID Blast
BSF Jawan Martyred in IED Blast: पखांजूर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार तीन दिनों से नक्सलियों द्वारा लगाए जा रहे आईईडी की चपेट में आने जवान घायल हो रहे हैं। वहीं, आज फिर आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर ने छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है।
Read more: Haldi Skin Benefits: चेहरे पर हल्दी लगाने से मिलते हैं गजब के फायदे
बताया जा रहा है कि जवान बीएसएफ के 47वीं बटालियन में तैनात था। जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जब जवान सर्चिंग में निकले थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। वहीं, जवान को जब सिविल अस्पताल पखांजुर ले जाया जा रहा था तभी उसने दम तोड दिया।
Read more: Hina Khan Hot Look : कट-आउट गाउन में टीवी की कोमोलिका ने ढाया कहर…
बता दें कि कल भी नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान में सोमवार को करीब 11:00 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया था। सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद के परिजनों से फोन पर बात भी की थी। बलिदान जवान कमेलश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



