Defaulter Electricity Consumer : अगर बिजली बिल बकाया है तो रहे सावधान! डिफाल्टरों का कनेक्शन काट रहा है बिजली विभाग, नोटिस जारी

अगर बिजली बिल है बकाया तो रहे सावधान! डिफाल्टरों का कनेक्शन कांट....Defaulter Electricity Consumer: If electricity bill is outstanding...

Defaulter Electricity Consumer : अगर बिजली बिल बकाया है तो रहे सावधान! डिफाल्टरों का कनेक्शन काट रहा है बिजली विभाग, नोटिस जारी

Defaulter Electricity Consumer: Image Source- IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: January 23, 2025 2:45 pm IST

पखांजूर: Defaulter Electricity Consumer  बिजली विभाग इन दिनों एक्शन मोड़ पर है। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले डिफॉलटरों पर अब कार्यवाई शुरू हो गई है। बिजली विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में बिजली विभाग ने कार्यवाई करते हुए 49 सरकारी दफ्तरों का बिजली का कनेक्शन काट दिए है। व्यक्तिगत और सरकारी दफ्तरों में कुल बकाया 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार 84 रुपये है। सभी बकायदारों पर भी विभाग ने कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Read More: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कम होने लगी ठंड, चार दिनों में 4 डिग्री तक लुढ़केगा इन जिलों में रात का पारा

Defaulter Electricity Consumer  दरसल पखांजूर नगर पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय समेत कई सरकारी दफ्तरों की बिजली कनेक्शन कटी गई है, बता दे की सरकारी दफ्तरों में लगभग 18 लाख बिजली बिल बकाया है। वहीं पखांजूर क्षेत्र में 309 कनेक्शनों में व्यक्तिगत और सरकारी दफ्तरों में कुल बकाया 2 करोड़ 47 लाख 50 हजार 84 रुपये है। सभी बकायदारों पर भी विभाग ने कार्यवाही की चेतावनी दी है। जानकारी है की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत वितरण केन्द्र के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं ने क्षेत्र के शासकीय विभागों को नोटिस दिया है। जिसमे मार्च तक बकाया बिजली बिल का भुगतान करने कहा गया है। वहीं नोटिस का ध्यान नहीं देने पर कनेक्शन काटने के बाद मीटर भी उखाड़े जाएंगे।

 ⁠

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।