Organic Farming In Chhattisgarh: यहाँ कोदो-कुटकी का प्लांट बना किसानों के लिए वरदान.. महिलाओं ने कमा लिया 6.5 लाख रुपए का मुनाफा..

Organic Farming In Chhattisgarh: यहाँ कोदो-कुटकी का प्लांट बना किसानों के लिए वरदान.. महिलाओं ने कमा लिया 6.5 लाख रुपए का मुनाफा..

How To Start Organic Farming In Chhattisgarh

Modified Date: September 2, 2023 / 08:55 pm IST
Published Date: September 2, 2023 8:55 pm IST

कांकेर: ज़िले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक स्थित गोटूलमुंडा ग्राम में कोदो व कुटकी का प्लांट लगाया गया है, जहां 200 से ज़्यादा किसानों ने सामूहिक ऑर्गैनिक (जैविक) खेती को अपनी आजीविका का माध्यम बनाया है। (How To Start Organic Farming In Chhattisgarh) क्षेत्र में 9 प्रकार के सुगंधित धान चिरईनखी, विष्णुभोग, रामजीरा, बास्ताभोग, जंवाफूल, कारलगाटो, सुंदरवर्णिम, लुचई, दुबराज के अलावा कोदो, कुटकी, रागी और दलहन-तिलहन फसलों का भी उत्पादन किया जा रहा है।

पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने और अच्छी गुणवत्ता की फसलों के लिए ग्राम गोटूलमुंडा में वर्ष 2016-17 में कृषि विभाग के सहयोग और किसानों की ‘स्वस्थ्य उगाएंगे और स्वस्थ्य खिलाएंगे’ की सोच के साथ 6 गाँवों के लगभग 200 किसानों ने ’किसान विकास समिति’ का गठन किया। जिसके बाद 2021 में छत्तीसगढ़ शासन के द्वरा इस समिति को प्लांट दिया है जिससे यहां के समिति के लोगो को काम करने में बहुत आसानी हो रही है। इसके बाद नए तरीके से क्षेत्र में खेती करने की शुरुआत हुई।

Bhupesh cabinet decision: भूपेश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, PM आवास योजना की जारी होगी राशि, नए भर्ती हुए लोगों को 100 फ़ीसदी मिलेगा वेतन, स्टाइपेंड वाली व्यवस्था खत्म

 ⁠

आदिवासी बहुल इलाके के इन किसानों की इच्छाशक्ति को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने भी समिति को हरित क्रांति योजना, कृषक समृ़िद्ध योजना तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसे योजनाओं से जोड़कर प्रशिक्षण के साथ अन्य सुविधाएं पहुंचाई हैं। किसान विकास समिति गोटूलमुंडा द्वारा देशी व पारंपरिक धान्य बीजों का संग्रहण व संवधर्न का कार्य पिछले 3-4 वर्षो से किया जा रहा है। इस वर्ष समिति के संग्रहण में विलुप्त हो रहे बीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 2021 में छत्तीसगढ़ शासन के द्वरा इस समिति को प्लांट दिया है जिससे यहां के समिति के लोगो को काम करने में बहुत आसानी हो रही है

समिति की सदस्य निर्मला भास्कर ने बताया कि कोदो, कुटकी, रागी, सबको में यहां पैक करते है और महिला एवं बाल विकास विभाग हमसे खरीदती है जिससे हमें लगभग 6.5 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है, जिससे हम समृद्धि और मजबूत बन रहे गई हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धनयवाद देते है शासन व प्रशासन ने हमे बहुत मदद की है प्लांट के साथ साथ एक बड़ा जनरेटर भी हमे दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown