Kanker News: कलयुगी बेटा.. पहले पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर हार्ट अटैक से मृत्यु बताकर दफन किया शव, ये थी वजह

Son killed his father in a dispute कलयुगी बेटा.. पहले पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर हार्ट अटैक से मृत्यु बताकर दफन किया शव

Kanker News: कलयुगी बेटा.. पहले पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर हार्ट अटैक से मृत्यु बताकर दफन किया शव, ये थी वजह

In a mutual dispute, the son murdered his father and gave the form of heart attack

Modified Date: June 17, 2023 / 05:37 pm IST
Published Date: June 17, 2023 5:36 pm IST

कांकेर। जिले के कोरर थानाक्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी और रिश्तेदारो और ग्रामीणों को गुमराह करते हुए हार्ट अटैक से मौत बताकर शव का कफ़न दफन भी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने पिता की हत्या की आशंका जताकर पुलिस में शिकायत की।

Read More: 2 साल तक की कड़ी मेहनत.. जनरल केटेगरी में हासिल किए इतने अंक, छत्तीसगढ़ के बी गीतांश मूर्ती ने पास की नीट परीक्षा 

बेटी का कहना था कि उसके पिता बजरुराम पटेल की आपसी विवाद में उसके भाई ने हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एसडीएम कोर्ट से शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति मांगी थी। एसडीएम मनीष साहू के द्वारा शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति दी और शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया है, जिसके बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। मामला 7 जून का है जब बजरूराम पटेल की हार्टअटैक से मौत बताकर उसके बेटे सुनील पटेल ने आननाफान में शव का कफ़न दफन कर दिया था।

 ⁠

Read More: आजतक नहीं देखा होगा ऐसा नजारा..! जाम छलकाने वालों ने ही गिराई शराब दुकान की शटर, जानिए क्या है वजह 

मृतक की बेटी जानिकी पटेल ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके भाई ने ही उसके पिता की हाथ मुक्का से छाती में वार कर उसकी हत्या की है। मृतक की बेटी से मिली जानकारी के बाद पुलिस एक्शन में आई। फिलहाल पोस्टमाटर्म किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में