कांकेर: Kanker Accident News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक और कीमती जान ले ली। गुरुवार को लखनपुरी गांव के पास हुई बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kanker Accident News: CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना सतर्कता के तेज रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश करता है और सामने से आ रही यात्री बस से जा भिड़ता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
Kanker Accident News: घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए CCTV फुटेज ने हादसे की भयावहता को सबके सामने ला दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार खुद की गलती से बस के सामने जाकर सीधे टकरा गया। कांकेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।