Suhail Khan Facebook Post: पीएम मोदी के लिए सुहैल खान ने कह दी ये बड़ी बात… विवादित पोस्ट से मचा बवाल, गिरफ़्तारी के बाद बढ़ा तनाव
पीएम मोदी के लिए सुहैल खान ने कह दी ये बड़ी बात...Suhail Khan Facebook Post: Suhail Khan said this big thing for PM Modi
Suhail Khan Facebook Post | Image Source | IBC24
- M और हिंदू समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट,
- आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का माहौल,
- सुहैल खान हिरासत में, FIR दर्ज,
भानुप्रतापपुर: Suhail Khan Facebook Post: भानुप्रतापपुर से लगे ग्राम संबलपुर में एक युवक सुहैल खान द्वारा हिंदू समाज और भारत देश के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिंदू समाज आक्रोशित हो गया। सनातन समाज के सभी सदस्य एवं नगरवासी भानुप्रतापपुर थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
Suhail Khan Facebook Post: इस दौरान एसडीओपी शेरबहादुर सिंह ने हिंदू समाज को आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। हिंदू समाज के लोगों ने थाने के बाहर जमकर नारे लगाए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जिससे कांकेर रोड पूरी तरह से बंद हो गया।
Suhail Khan Facebook Post: भानुप्रतापपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुहैल खान उर्फ राजा बारूद को उसके घर संबलपुर से हिरासत में लेकर भानुप्रतापपुर थाना लाया है। उस पर एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। अभी भी हिंदू समाज और सनातन समाज के अनेक लोग थाने के परिसर के बाहर मौजूद हैं। थाना परिसर एवं उसके बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Facebook



