Bhanupratappur news: लालच में आकर शख्स ने बुजुर्ग महिला के साथ की ऐसी हरकत, अब खाएगा जेल की हवा
लालच में आकर शख्स ने बुजुर्ग महिला के साथ की ऐसी हरकत, अब खाएगा जेल की हवा Out of greed, a man did such an act with an elderly woman
The accused arrested for cheating one and a half lakh rupees by getting thumb impression from an elderly woman
भानुप्रतापपुर। जंवरतरा गांव की 60 वर्षीय महिला अपने खाता की राशि चेक कराने लोकेश नेताम के दुकान जंवरतरा गयी थी। आरोपी ने प्रार्थिया के आधारकार्ड नंबर एवं खाता की जानकारी लेकर एक मशीन में अगूंठा लगवाया था, जिसके बाद प्रार्थिया की खाते से राशि आहरण हो गया था।
Read More: अनियंत्रित होकर घर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, गला कटने से एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बैंक से स्टेटमेंट निकालने से प्रार्थिया के खाता से अलग-अलग समय में कुल 149000 रुपये आहरण आरोपी लोकेश नेताम द्वारा करना पाया जाने से थाना चारामा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। IBC24 से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट

Facebook



