Kanker Counting Of Votes: महिलाओं के कंधो पर होगी मतगणना की जिम्मेदारी, लगाई गई 194 महिला कर्मियों की ड्यूटी
Kanker Counting Of Votes: महिलाओं के कंधो पर होगी मतगणना की जिम्मेदारी, लगाई गई 194 महिला कर्मियों की ड्यूटी
Kanker Counting Of Votes
अमित चौबे, कांकेर।
Kanker Counting Of Votes: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद से लोगों को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार था। अब वो घड़ी आ गई है। कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस बार मतगणना की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होगी, जिसके लिए 194 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना को लेकर महिला कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिन महिला कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लग पाई उन्होंने बकायदा नोडल अधिकारी को आवेदन देकर ड्यूटी लगाने की मांग कर दी।
पहले होगी डाग मतपत्र की गणना
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जिले में पहली बार महिला कर्मचारियों के हाथ में मतगणना की जिम्मेदारी होगी। तीनों विधानसभा में कुल 194 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए है। सबसे पहले डाक मत पत्र की गणना 8 बजे से शुरू होगी इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी।
Read more: India News 02 December Live Update : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता रहे मौजूद
Kanker Counting Of Votes: पहली बार मतगढ़ना में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड भी बनाया गया है, ताकि उन्हें मतगणना स्थल तक पहुंचने में दिक्कत ना आए, अंतागढ़ के लिए हरा , कांकेर के लिए लाल और भानुप्रतापपुर के लिए लाइट ब्लू कलर का ड्रेस कोड होगा। महिला कर्मचारियों को लगातार मतगणना के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

Facebook



