Raj Shekhawat CG Visit: रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, पुलिस को दी अपनी गिरफ्तारी, इस मामले को लेकर दर्ज हुई थी FIR

रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, देंगे अपनी गिरफ्तारी, Karni Sena President Dr. Raj Shekhawat reached Raipur and will surrender

Raj Shekhawat CG Visit: रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, पुलिस को दी अपनी गिरफ्तारी, इस मामले को लेकर दर्ज हुई थी FIR
Modified Date: November 20, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: November 19, 2025 6:47 pm IST

रायपुरः Raj Shekhawat CG Visit: छत्तीसगढ़ में सूदखोरी, जबरन वसूली और दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र सिंह तोमर के मामले ने अब एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मोड़ ले लिया है। तोमर की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लाइव आकर राजधानी रायपुर पुलिस को सीधे धमकी दी थी। इस मामले को लेकर FIR दर्ज किया गया था। अब अपनी गिरफ्तारी देने डॉ. राज शेखावत बुधवार को रायपुर पहुंचे।

बता दें कि राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर एसएसपी के घर में घुसने की धमकी दी थी। शेखावत की धमकी के बाद मौदहापारा थाने में थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया था। बुधवार को वो अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे। मौदहापारा पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद थाने से ही उन्हें जमानत दे दी। इस दौरान राज शेखावत ने कहा कि 7 दिसंबर को तय किया गया आंदोलन अपने समय पर होगा।

 कौन है वीरेंद्र तोमर

Raj Shekhawat CG Visit वीरेंद्र तोमर पर रंगदारी, सूदखोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह जरूरतमंद लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे देता था और फिर रकम न लौटाने पर धमकी और मारपीट करता था। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में उसके खिलाफ दर्ज केसों के बाद वह महीनों से फरार चल रहा था। तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एमपी, यूपी और हरियाणा तक भेजी गई थी। कई हफ्तों की मोबाइल ट्रैकिंग और टॉवर डंप विश्लेषण के बाद आखिरकार ग्वालियर में उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।