Raj Shekhawat CG Visit: रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, पुलिस को दी अपनी गिरफ्तारी, इस मामले को लेकर दर्ज हुई थी FIR
रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, देंगे अपनी गिरफ्तारी, Karni Sena President Dr. Raj Shekhawat reached Raipur and will surrender
रायपुरः Raj Shekhawat CG Visit: छत्तीसगढ़ में सूदखोरी, जबरन वसूली और दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र सिंह तोमर के मामले ने अब एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मोड़ ले लिया है। तोमर की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में लाइव आकर राजधानी रायपुर पुलिस को सीधे धमकी दी थी। इस मामले को लेकर FIR दर्ज किया गया था। अब अपनी गिरफ्तारी देने डॉ. राज शेखावत बुधवार को रायपुर पहुंचे।
बता दें कि राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर एसएसपी के घर में घुसने की धमकी दी थी। शेखावत की धमकी के बाद मौदहापारा थाने में थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया था। बुधवार को वो अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे। मौदहापारा पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद थाने से ही उन्हें जमानत दे दी। इस दौरान राज शेखावत ने कहा कि 7 दिसंबर को तय किया गया आंदोलन अपने समय पर होगा।
कौन है वीरेंद्र तोमर
Raj Shekhawat CG Visit वीरेंद्र तोमर पर रंगदारी, सूदखोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह जरूरतमंद लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे देता था और फिर रकम न लौटाने पर धमकी और मारपीट करता था। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में उसके खिलाफ दर्ज केसों के बाद वह महीनों से फरार चल रहा था। तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एमपी, यूपी और हरियाणा तक भेजी गई थी। कई हफ्तों की मोबाइल ट्रैकिंग और टॉवर डंप विश्लेषण के बाद आखिरकार ग्वालियर में उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!
- Wedding viral video: जयमाला से पहले आ धमकी महिला, दूल्हे की स्टेज पर खोली पोल, ढोल नगाड़े बंद..घराती सन्न
- School Winter Vacation 2025: शीतकालीन छुट्टी का ऐलान, लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की भी हो गई मौज

Facebook



