छत्तीसगढ़ के इस शहर में कल से सुबह 10 से दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, कर्फ्यू में छूट का निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ के इस शहर में कल से सुबह 10 से दो बजे तक ही खुलेंगी दुकानें! kawardha violence: District Administration Issued Order
IBC BIg Breaking
कवर्धा: शहर में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर आज सीएम भूपेश बघेल ने अहम बैठक ली। बैठक के दौरान कवर्धा में हुई घटना को लेकर लंबा मंथन हुआ। वहीं, दूसरी ओर माहौल शांत होने के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का निर्देश जारी किया है।
जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार शहर में कल से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा है कि स्तिथि में सुधार होने पर और रियायत दी जाएगी। SP मोहित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो पक्षों के विवाद के बाद अब तक 7 FIR की गई। दोनों पक्षों से अब तक 93 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
बता दें कि कवर्धा में दो गुटों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया था।

Facebook



