छत्तीसगढ़ में बैन हो सकती है आदिपुरुष, सीएम बघेल के बाद BJYM के कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्ति
छत्तीसगढ़ में बैन हो सकती है आदिपुरुष, सीएम बघेल के बाद BJYM के कार्यकर्ताओं : Adipurush may be banned in Chhattisgarh, BJYM workers objected
कवर्धा । आदिपुरुष फिल्म का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रभास और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब वीएफक्स और रावण के लुक ने फिल्म की नैया डूबो दी थी लेकिन लोगों ने जब इसके डॉयलाग सुने तो उनके होश उड़ गए। रामायण पर आधारित इस फिल्म में आधा दर्जन से ज्यादा अमर्यादित डॉयलाग है। जो बदार्शत के बाहर है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, रामायण का अपमान करना पड़ा भारी…
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने भी इस फिल्म के संवाद पर आपत्ति जताई है। अब छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से आदिपुरुष को बैन करने की मांग उठ रही है।BJYM के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताया है। इस दौरान उन्होंने तख्ती लेकर नारेबाजी की और देवी-देवताओं के गलत चित्रण करने पर आपत्ति जताई।

Facebook



