Kawardha News: पोस्टमार्टम से पहले ही खुल गई सिस्टम की पोल, CCTV में कैद हुई लापरवाही
पोस्टमार्टम से पहले ही खुल गई सिस्टम की पोल, CCTV में कैद हुई लापरवाही System exposed before postmortem
For postmortem, the dead body was taken to the mortuary with the help of shoulders by lying in a stretcher
कवर्धा। कबीरधाम जिले में सरकारी सिस्टम की उस समय पोल खुल गई, जब पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को स्ट्रेचर पर रखकर कंधे के सहारे मरच्यूरी तक 3 सौ मीटर दूर पैदल ले जाना पड़ा। आमतौर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुक्तांजली वाहन में ले जाया जाता है, लेकिन वाहन नहीं होने के कारण इस तरह की हालात बनी।
Read more: खाकी वर्दी पहनकर कर रहे थे ऐसा काम, पता चलते ही SP ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
दरअसल मामला लोहारा पीएचसी का है, जहां वार्ड नंबर 7 के निवासी रोहित निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव वाहन का 4 घँटे तक इंतजार किया ,लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर शव को स्ट्रेचर में लेटाकर कंधों के सहारे मरच्यूरी तक पहुंचाया गया।

Facebook



