Kawardha Latest News: इस जिले में पति-पत्नी पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर ही दोनों की मौत.. फसल को ढंकने खेत गए थे फिर नहीं लौटे वापस

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी‑बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत‑मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।

Kawardha Latest News: इस जिले में पति-पत्नी पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर ही दोनों की मौत.. फसल को ढंकने खेत गए थे फिर नहीं लौटे वापस

Husband and wife died due to lightning in Kawardha || image- Webdunia File

Modified Date: May 19, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: May 19, 2025 12:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खेत में प्याज ढकते वक़्त आकाशीय बिजली गिरी, दंपती गणेश‑मीरा पटेल की मौत।
  • हादसे के बाद पंडरिया पुलिस‑राजस्व टीम पहुंची, पंचनामा कर शव भेजे गए पोस्ट‑मॉर्टम।
  • IMD ने तेज आँधी‑बारिश, बिजली चेतावनी जारी; खुले मैदान छोड़ सुरक्षित शरण लेने की अपील।

Husband and wife died due to lightning in Kawardha: कवर्धा: जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के  सिंगारपुर गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गणेश पटेल (लगभग 40) और उनकी पत्नी मीरा पटेल (लगभग 36) बताया गया है।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

इस बारें में उनके परिजनों ने बताया है कि, दोनों अपने खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए ढक रहे थे। तभी तेज गरज‑चमक के बीच बिजली सीधे उन पर गिरी। वही मौत की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस व राजस्व अमला पहुंचे और पंचनामे के बाद शवों को पोस्ट‑मॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दो-दो मौत की घटना से पूरे गांव में शोक है।

 ⁠

Read Also: Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के व्रत से मिलती है सभी पापों से मुक्ति, जानें व्रत रखने से पहले किन बातों का रखें ध्यान 

Husband and wife died due to lightning in Kawardha: गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी‑बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत‑मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown