Kawardha Latest News: इस जिले में पति-पत्नी पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर ही दोनों की मौत.. फसल को ढंकने खेत गए थे फिर नहीं लौटे वापस
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी‑बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत‑मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।
Husband and wife died due to lightning in Kawardha || image- Webdunia File
- खेत में प्याज ढकते वक़्त आकाशीय बिजली गिरी, दंपती गणेश‑मीरा पटेल की मौत।
- हादसे के बाद पंडरिया पुलिस‑राजस्व टीम पहुंची, पंचनामा कर शव भेजे गए पोस्ट‑मॉर्टम।
- IMD ने तेज आँधी‑बारिश, बिजली चेतावनी जारी; खुले मैदान छोड़ सुरक्षित शरण लेने की अपील।
Husband and wife died due to lightning in Kawardha: कवर्धा: जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गणेश पटेल (लगभग 40) और उनकी पत्नी मीरा पटेल (लगभग 36) बताया गया है।
इस बारें में उनके परिजनों ने बताया है कि, दोनों अपने खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए ढक रहे थे। तभी तेज गरज‑चमक के बीच बिजली सीधे उन पर गिरी। वही मौत की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस व राजस्व अमला पहुंचे और पंचनामे के बाद शवों को पोस्ट‑मॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दो-दो मौत की घटना से पूरे गांव में शोक है।
Husband and wife died due to lightning in Kawardha: गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी‑बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत‑मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।

Facebook



