Kabirdham Ethanol Plant: गन्ने के मोलसिस से बनेगा इथेनॉल ईंधन.. CM ने किया प्लांट का लोकार्पण, ऐसे मिलेगा किसानों को फायदा
Kabirdham Ethanol Plant: गन्ने के मोलसिस से बनेगा इथेनॉल ईंधन, CM ने किया प्लांट का लोकार्पण, ऐसे मिलेगा किसानों को फायदा
Kabirdham Ethanol Plant Inauguration
कबीरधाम: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिलेवासियों को कई बड़ी सौगात दी है। (Kabirdham Ethanol Plant Inauguration) उन्होंने प्रदेश के पहले एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। करीब 141 करोड़ की लागत से भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के पास निर्माण किया गया है।
सीएम ने वर्चुअली 355 करोड़ से अधिक लागत के 133 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। पूरा कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुआ। जहाँ विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, भोरमदेव शक्कर कारखाना के एमडी भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
इस नामी एक्ट्रेस को मिलेगा भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
बता दे कि यह इथेनॉल प्लांट पीपीपी मोड़ पर बनने वाले प्रदेश का पहला सयंत्र है जो मेसर्स एनकेजे बायो फ्यूल कंपनी के द्वारा संचालित किया जाएगा। यहाँ गन्ना के मोलसिस से इथेनॉल ईंधन बनाया जाएगा। जिससे जिले के दोनों शक्कर कारखाना को आर्थिक लाभ होगा साथ ही कारखाना में गन्ना बेंचने वाले किसानों को भी इसका आर्थिक लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर ने इस सौगात पर प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



