Kawardha News: छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन के बाद घर वापसी… बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने 41 आदिवासी परिवारों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा, कहा- लौटाया अपनी जड़ों की ओर
Kawardha News: छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन के बाद घर वापसी... बीजेपी विधायक भावना बोहरा ने 41 आदिवासी परिवारों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा, कहा- लौटाया अपनी जड़ों की ओर
Kawardha News/Image Source: IBC24
- 41 आदिवासी परिवारों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा
- विधायक बोहरा ने आदिवासियों की घर वापसी कराई
- 125 लोगों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घर वापसी कराई
पंडरिया: Kawardha News: सुशासन और सामाजिक समरसता की दिशा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने एक और प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जहां एक ओर नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक बोहरा ने अपने क्षेत्र के उन लोगों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा है जिन्होंने पूर्व में धर्म परिवर्तन कर लिया था।
41 आदिवासी परिवारों का पुनः सनातन धर्म में स्वागत (Pandaria Sanatan Dharma)
पंडरिया ब्लॉक के नेउर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 41 बैगा आदिवासी परिवारों के 125 लोगों को विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक ने चरण पखाकर घर वापसी कराई। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह केवल धर्म परिवर्तन नहीं है बल्कि अपनी जड़ों की ओर लौटने का आह्वान है। उन्होंने धर्म विरोधियों पर बड़ा प्रहार किया और कहा कि जो लोग अभी भी सनातन धर्म में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
विधायक बोहरा का बड़ा सामाजिक कदम (BJP MLA Bhavana Bohra)
Kawardha News: बता दें कि कुछ दिन पहले भी कुई के कार्यक्रम में 58 लोगों को विधायक भावना बोहरा ने घर वापसी कराई थी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन के संकल्प के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक जागृति और एकता का संदेश पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली में लाल किले के पास ऐसे हुआ कार में ब्लास्ट, CCTV फुटेज आया सामने, देखें धमाके का भयावह मंजर, आतंकी भी कैमरे में कैद?
- सरकारी स्कूल के टॉयलेट में शिक्षक ने लगाई फांसी, बाथरुम में फंदे पर लटका मिला शव, बच्चे और स्टाफ देख कांप उठे, सामने आई आत्महत्या की वजह ?
- दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं…

Facebook



