Teacher Suicide News: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में शिक्षक ने लगाई फांसी, बाथरुम में फंदे पर लटका मिला शव, बच्चे और स्टाफ देख कांप उठे, सामने आई आत्महत्या की वजह ?
Teacher Suicide News: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में शिक्षक ने लगाई फांसी, बाथरुम में फंदे पर लटका मिला शव, बच्चे और स्टाफ देख कांप उठे, सामने आई आत्महत्या कि वजह ?
Teacher Suicide News/Image Source: IBC24
- 50 वर्षीय टीचर की आत्महत्या
- वॉशरूम में फंदे पर लटका मिला शव
- तनाव को बताया कारण
दतिया: Teacher Suicide News: जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोंन बी स्थित प्राइमरी स्कूल में मंगलवार सुबह एक शिक्षक ने स्कूल परिसर के वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय स्कूल में बच्चे और अन्य शिक्षक मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस हादसे का पता तुरंत नहीं चला।
वॉशरूम में टीचर ने फांसी लगाई (school teacher death)
मृतक शिक्षक उदयभान सिहारे (50) पुत्र लक्ष्मी नारायण सिहारे ग्राम स्योरा के निवासी थे। वे वर्तमान में सालोंन बी स्कूल में पदस्थ थे और तीन वर्ष पूर्व तालगांव विद्यालय में कार्यरत थे। हाल ही में उन्हें भांडेर विधानसभा क्षेत्र-37 में बीएलओ के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी जिससे वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थे।
वॉशरूम में फंदे पर लटका मिला शव (Madhya Pradesh teacher suicide)
Teacher Suicide News: जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह स्कूल खुलने के बाद जब सफाईकर्मी ने परिसर में सफाई शुरू की, तो उन्होंने ऑफिस के टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद देखा। सूचना मिलने पर शिक्षक मौके पर पहुंचे और अंदर झांककर देखा तो उदयभान सिहारे फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में रिटायर्ड सरकारी अफसर बना हैवान! फेसबुक फ्रेंड युवती से किया रेप, फिर न्यूड वीडियो बनाकर किया ये कांड
- स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत! क्लास में छात्रा के साथ की ऐसा घिनौना कांड, देख आग बबूला हो गए परिजन
- IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में इस हाल में मिला शव, रूममेट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Facebook



