Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं…

Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं...

Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली ब्लास्ट में दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? 10 में से 8 शवों की हुई पहचान, पर 2 की सिर गायब, उंगलियां बिखरीं…

Delhi Red Fort Blast News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: November 12, 2025 11:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली धमाका में 10 में से 8 शवों की पहचान हुई,
  • दो की पहचान बनी बड़ी चुनौती
  • अब DNA जांच ही आखिरी उम्मीद

नई दिल्ली: Delhi Red Fort Blast News: राजधानी दिल्ली में हुए भीषण धमाके में जान गंवाने वालों की पहचान का काम लगभग पूरा हो गया है। दस में से आठ मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है लेकिन दो शवों की पहचान अभी तक संभव नहीं हो पाई है। इन दोनों शवों की हालत इतनी ख़राब है कि पारंपरिक तरीकों से पहचान करना लगभग असंभव हो गया है।

बाकी दो लाशें क्या आतंकियों की हैं? (Delhi blast News)

जांच में शामिल दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य एजेंसियों के सामने अब यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। जानकारी के अनुसार एक शव का सिर पूरी तरह गायब है, जबकि दूसरा केवल कुछ बॉडी पार्ट्स पेट का हिस्सा और कटी उंगलियां के रूप में मिला है। ऐसे में इन अवशेषों की पहचान स्थापित करने के लिए एजेंसियों के पास अब डीएनए टेस्टिंग ही एकमात्र विकल्प बचा है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने इस ब्लास्ट से जुड़े अहम संदिग्ध डॉ. उमर मोहम्मद की मां का डीएनए सैंपल लिया है। इसका मिलान घटनास्थल से बरामद शव के टुकड़ों से कराया जाएगा। इससे यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि क्या इस धमाके में आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद की मौत हो चुकी है।

10 में से 8 शवों की पहचान हुई (Delhi terror attack)

Delhi Red Fort Blast News: जांच के दौरान पहले यह दावा किया गया था कि धमाके के वक्त i20 कार में तीन लोग सवार थे, लेकिन अब सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने तस्वीर साफ कर दी है। फुटेज के अनुसार, कार खुद डॉ. उमर मोहम्मद चला रहा था, और धमाका उसी वक्त हुआ जब वह वाहन में मौजूद था। एनआईए और फॉरेंसिक टीम अब वैज्ञानिक तरीकों से शवों की पहचान करने में जुटी हैं। सूत्रों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमाके में मारे गए सभी लोगों में से कौन-कौन शामिल थे और क्या डॉ. उमर मोहम्मद वास्तव में इस विस्फोट में मारा गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।