Kawardha Agnikand News: थाना इंचार्ज और सब-इंस्पेक्टर समेत पूरा थाना स्टाफ लाइन अटैच.. आईजी के एक्शन से महकमे में हड़कंप, पढ़े खबर..
प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतक प्रशांत साहू की माता के लिए 10 लाख रुपये का स्वेच्छानुदान स्वीकृत किया है।
Kawardha Rengakhar Police Thana Staff Line Attached
Kawardha Rengakhar Police Thana Staff Line Attached: कवर्धा: जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर पुलिस विभाग की तरफ से सख्ती दिखाते हुए ने बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने शुक्रवार को कार्रवाई से जुड़ी जानकारी मीडिया से साझा की है। पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी दिया कि, लाहारीडीह की घटना के बाद रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम, एसआई अंकिता समेत 23 पुलिसकर्मिसों को थाने से हटाते हए रक्षित केंद्र अटैच कर दिया गया है। वहीं उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है।
Kawardha Loharidih Agnikand Hindi News
आरोपी प्रशांत साहू की मौत
अग्निकांड से जुड़े इस मामले में पुलिस ने 33 महिलाओं समेत 69 ग्रामीणों को हत्या के संदेह में हिरासत में लिया है। इन्हीं में से हत्या के आरोप में जेल भेजे गए प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान पाए गए हैं, आरोप है कि प्रशांत साहू की मौत पुलिस की पिटाई के चलते हुई है। अब इसी पर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है।
10 लाख का मुआवजा
Kawardha Rengakhar Police Thana Staff Line Attached: सरकार ने आरोपी प्रशांत साहू के मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतक प्रशांत साहू की माता के लिए 10 लाख रुपये का स्वेच्छानुदान स्वीकृत किया है। जानकारी के मुताबिक़ इसके लिए स्वेच्छानुदान से जुड़े नियमोंको भी शिथिल किया गया था।


Facebook



